गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी अंतर्गत सियाटांड़ चौक पर निर्मल ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने गुरुवार के मध्य रात्रि को शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के संचालक निर्मल प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि हर दिन की तरह गुरुवार रात लगभग 7ः30 बजे दुकान बंद करके अपने गांव देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा चले गए। वहीं शुक्रवार के अहले सुबह लगभग 4 बजे दुकान में चोरी की सूचना स्थानीय दुकानदारों एवं प्रशासन की और से मिली। कहा दुकान से पीतल का बर्तन, कड़ाई, प्रेशर कुकर, कांसा का बर्तन , कटोरा, ग्लास इत्यादि चांदी के जेवर सहित लाखों की चोरी कर ली गई है।
वहीं दुकान में रखे अलमारी का लॉकर खोलने में असफल रहे जिस कारण से महंगा समग्री सोना इत्यादि पर हाथ साफ करने में असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडे दल बल के साथ पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की। वहीं चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जायेगा एवं चिन्हित लोगों से पूछताछ करने की बात ओपी प्रभारी ने की।










