Odisha train accident : ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए दर्दनाक रेल हादसा में अब तक 280 लोगों की जान चली गई। इस बीच खबर ये आ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल हादसे वाली जगह बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं। वे करीब 2 बजे भुवनेश्वर लैंड करेंगे। पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्थिति का लिया जायजा
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान चली गई है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अव्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
घटनास्थल पर NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (एनडीआरएफ) ने बताया, NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं।
NDRF की 9 और ODRAF की 5 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी: चीफ सेक्रेटरी
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि NDRF की 9, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
280 यात्रियों की मौत की पुष्टि
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। अपडेट के मुताबिक, हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।










