Desk. ओडिशा के बालासोर में बीती रात भीषण ट्रेन हादसा में 288 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि करीब एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। इन घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इन घायलों को खून देने के लिए अस्पतालों में भीड़ लग गयी। लोगों ने खुल कर घायलों और उनके परिजनों की मदद की।
इस रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंचे हैं। वह यहां घायलों से मिलेंगे और घटना का जायजा लेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस जांच रिपोर्ट में सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को यह हादसा हुआ। यहां पर तीन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गई।
वहीं घायलों को खून देने के लिए अस्पतालों में भीड़ लग गयी। एससीबी मेडिकल कॉलेज के डॉ जयंत पांडा ने बताया कि इस कठिन समय में लोग आगे आ रहे और हमारी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘युवा, एनजीओ और छात्रों की अस्पताल में खून दान देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग लाइन में लगे हैं। हमने शुक्रवार 3000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान मिल चुका है। हमने पीएम और सीएम रिलीफ फंड मे भी दान किया है, लेकिन हादस में जान गंवाने की संखया बढ़ रही है।’










