पटना : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद पटना जंक्शन पर रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इससे लापता लोगों के परिजनों को अपनों की जानकारी मिल रही है। देश भर में रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पटना जंक्शन पर कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पटना रेलवे स्टेशन पर रेनीगुंटा, विजयवाड़ा, राजमुंद्री, तिरुपति इन चार शहरों के नंबर जारी किए गए हैं।
पूर्व मध्य रेल ने जारी किया नंबर
वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के यात्रियों एवं उनके परिजन की सहायता के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- मुख्यालय, हाजीपुर – 9771425969
- दानापुर- 7759070004
- समस्तीपुर- 97714 28963
- सोनपुर- 97714 29999
288 यात्रियों की मौत की पुष्टि
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।