Desk. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को बड़ा झटका लगा है। प्रदर्शन में शामिल रेसलर साक्षी मलिक ने प्रदर्शन से अपने आप को किनारा करते हुए नौकरी पर लौट आई हैं। वे रेलवे में नौकरी करती हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन से भी नाम वापस ले लिया है। हालांकि इन सभी बातों को उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम ही साक्षी, बजरंग और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली थी। हालांकि इस मुलाकात को लेकर अब तक पहलवानों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। मुलाकात की खबरों के बाद माना जा रहा है कि पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो सकता है और इस पूरे विवाद का हल निकल सकता है।
इससे पहले प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को तब बड़ा झटका लगा था, जब नाबालिग पीड़िता ने बृजभूषण सिंह को लेकर अपना बयान वापस ले लिया था। नाबालिग ने बृजभूषण पर गलत तरीके से छूने और टी-शर्ट उतारने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। नाबालिग के पिता ने खबर को गलत बताते हुए मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।










