Monsoon Update : चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी को दरकिनार करता दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसके आने में 3 से 4 दिन की और देरी हो सकती है। आईएमडी ने मई के मध्य में कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल पहुंच सकता है। लेकिन लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मानसून की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अगले दो दिनों के भीतर ही मानसून की प्रगति को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।
ऐसी रही मानसून की गतिविधी
दरअसल, रविवार को मौसम विभाग ने कहा कि, मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह पार कर चुका है तथा बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका के मध्य तक पहुंच चुका है। एक जून को मानसून में प्रगति हुई है, पर 2 से 4 जून के बीच यह जरा भी आगे नहीं बढ़ पाया है। ऐसे में मानूसन के आगमन को लेकर जो अनुमान जताए गए थे वह गलत साबित हो रहा है।
इन राज्यों में आईएमडी ने जाहिर किया हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड समेत पश्चिम बंगाल के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने चार जून से लेकर 8 जून तक बिहार, पश्चिम बंगाल में हीटवेव की चेतावनी जारी की। साथ ही 6 जून को केरल में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए समुद्री इलाकों में मछुआरों को अगले 5 दिनों के लिए सचेत रहने को कहा है।










