झरिया (धनबाद) : गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के पास सोमवार की शाम खड़ी दो अवैध कोयला लदे ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर झरिया अंचलाधिकारी परमेश कुशवाहा ने धर दबोचा। बताते चलें कि अंचलाधिकारी की दबिश कोयला कारोबारियों पर पिछले लगभग दो महीने से चल रहा है। बावजूद इसके गौशाला ओपी क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
सूत्रों की माने तो उमेश नामक अवैध कोयला कारोबारी का काम भी फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के पास ही चलता है। उमेश दर्जनों स्कूटर और मोटरसाइकिल के द्वारा चासनाला रेलवे साइडिंग से अवैध तरीके से कोयला को एक जगह इकट्ठा कर ट्रक के द्वारा रात के अंधेरे में बंगाल भेजता है। इस छापेमारी के संबंध में झरिया सीओ परमेश कुशवाहा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जिसमें 2 अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त कर गौशाला ओपी को सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।










