लातेहार में एक बार फिर लाल आतंक ने उत्पात मचाया है. जिले के मनिका थाना क्षेत्र में रांकीकला से छिपादोहर तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सचर मशीन और ट्रैक्टर को उग्रवादियों ने फूंक दिया. बताया जा रहा है टीएसपीएस के उग्रवादी बाइक पर सवार होकर आए थे, हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की, वहां काम कर रहे मजदूरों को बंदूक दिखाकर डराया धमकी दी कि बिना संगठन के आदेश के काम हुआ तो बुरा अंजाम होगा. घटना की जानकारी के पुलिस मामले की जांच कर रही है.