देवघर : जिला के सारठ थाना अन्तर्गत असहना नावाडीह गांव की रहने वाली एक छह साल की बच्ची के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची सारठ मैन चौक पर अपने फुआ के घर शादी में आयी थी। कल रात तकरीबन 12 बजे शादी घर में वरमाला की रस्म अदायगी हो रही थी, इसी बीच घर में काम करने वाले एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया।
जानिए परिजनों ने क्या कहा ?
घर वालों को पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह वर्षीय पीड़िता बच्ची कमरे में और हम उम्र दो बच्चियों के साथ सो रही थी। तभी मौका देख कर यह दरिंदा कमरे में दाखिल हुआ और इस बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा। बच्ची द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई।
परिजनों ने कहा कि शोर सुन कर अगल बगल में सोयी बच्चियों की भी नींद खुल गई। हैवानियत की हद पार कर चुके इस दरिंदे ने उन बच्चियों के साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गया। शोरगुल सुन कर सभी घर वाले इकट्ठा हो गए और अभियुक्त की खोजबीन की। घर में पहले से काम कर रहे अभियुक्त को बच्चियों ने पहचान ली थी। ग्रामीणों के सहयोग से अभियुक्त को पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई कर दी। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस फिलहाल बच्ची की मेडिकल जांच कराने का प्रयास कर रही है।
दो दिन पूर्व सारवां थाना क्षेत्र में हुई थी बच्ची के साथ रेप
बता दें कि अभी हाल ही बगल के सरवां थाना अंतर्गत भी एक सात वर्षीय बच्ची के साथ 14 साल के बालक के द्वारा जबरदस्ती किए जाने की घटना सामने आई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










