नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा के गोहाना में सर्व समाज द्वारा पहलवानों के समर्थन में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ जो हुआ है, वो आप लोगों ने भी देखा होगा। महिला पहलवानों को स्थिति को देखकर खून खौलता है। जिस तरीके से दिल्ली में महिला पहलवानों को घसीटा गया, उसे देखकर मन करता, कुछ न कुछ किया जाए। जिस तरह से इन्होंने महिला पहलवानों को घसीटा है, उसी तरह 2024 में इस सरकार को भी घसीटना होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी मोदी सरकार को हटाएं
लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने की वजह से इनका हिसाब भी उसी तरीके से करना होगा। न केवल बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाएंगे बल्कि जो सरकार उनका समर्थन कर रही है, उसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी हटाने का काम करेंगे। मैं तो यहां के बाद सीधे राजस्थान के चुनावी समर में कूद जाऊंगा। साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव है।
बीजेपी के लोग ही इन्हें हटा देंगे
उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि अगर ये राजस्थान में चुनाव हार गए तो बीजेपी के लोग ही इन्हें हटा देंगे। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसी संकट में मत डालो कि इसे पटरी पर लाना संभव न हो।
पहलवान भाइयों के समर्थन में खड़ी है जनता
मैं, पहलवान भाइयों से भी कहूंगा, वो वहां एक दो दिन के लिए ही सही जरूर आएं। वहां की जनता पहलवान भाइयों का समर्थन करने के लिए तैयार खड़ी है। राजस्थान से मेरे पास कई दिन से फोन आ रहे हैं। एमएलए, जयपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष निर्मल और अन्य लोगों के लगातार कह रहे हैं, पहलवान भाइयों को राजस्थान लेकर आइए, हम उन्हें राजस्थान में घुमाएंगे।
राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा
अब ये तो इनके ऊपर है कि ये जो भी फैसला करेंगे, हम साथ देंगे। मैं, खुद वहां जाऊंगा। राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा। ये चुनाव जीतने की बात तो ये छोड़ दें। इनको गांव-गांव में घसीटा जाएगा। गांव-गांव में इनकी दुर्गति होगी। लोग इनसे अपनी बेटियों का बदला लेंगे।
सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन का किया जिक्र
सत्यपाल मलिक ने चार जून को हरियाणा के सोनीपत में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन जब चल रहा था तो चार महीने तक इन्होंने कोई बात नहीं की। जब मैं बात करने पहुंचा तो सरकार ने कहा कि ये लोग ऐसे ही वापस चले जाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों के सामने झुकना पड़ा। वैसे ही ये बेटियों के सामने भी झुकेंगे।
अग्निवीर योजना लाकर सेना को किया कमजोर
केंद्र सरकार को यदि इस बार नहीं हटाया गया तो ये अपनी मर्जी से काम कर इंडिया को कमजोर करने का काम करेंगे। अग्निवीर जैसी योजना लाकर सेना को कमजोर तो कर ही दिया, अब दूसरे मामलों में भी वहीं करने वाले हैं।










