रांची में होनी वाली जी-20 समिट को लेकर झारखंड पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा व्यस्था कड़ी है. समिट में आए डेलिगेट्स को पतरातू रिजॉर्ट में भी ठहराया जाएगा. जिसको लेकर झारखंड एटीएस ने यहां पर मॉकड्रिल किया. एटीएस ने पतरातू डैम के सरोवर विहार अतिथि भवन में ये मॉकड्रिल किया. जिसमें काल्पनिक रुप से बंधक बनाए व्यक्तियों को हथियारों से लैस हीट टीम के द्वारा कौशल का प्रदर्शन करते हुए रिहा कराया गया. जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों की तैनाती की गई थी.
साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े विदेशी मेहमानों की टीम 1 मार्च को रांची पहुंचेंगे. 2 मार्च को रांची में ऊर्जा के स्थायी और वैकल्पिक स्रोतों पर चर्चा होगी. 3 मार्च को विदेशी मेहमान पतरातू पहुंचेंगे. यहां झारखंड की कला, संस्कृति और खूबसूरती काे प्रकृति के बीच रहकर जानेंगे. टीम में 10 अतिथि देशों के वैज्ञानिक शामिल रहेंगे. 250 लोक कलाकारों का दल मेहमानों का स्वागत और मनोरंजन करेगा. लेक में विदेशी मेहमानों के नौका विहार के लिए गुजरात से दो लग्जरी बोट मंगाए गए हैं, जिसमें सोफा होगा. म्यूजिक सिस्टम होगा. इस दौरान 22 फरवरी से 4 मार्च तक लेक रिसोर्ट आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और 5 मार्च से आम लोगों के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: लातेहार में उग्रवादियों का उत्पात, देखें VIDEO