धनबाद : जिला से रिश्ता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आयी है। यहां एक विवाहिता को ब्लैकमेल कर 1 साल तक गैंगरेप किया। गैंगरेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़िता के ही रिश्तेदारों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसने पति को पूरी बात बताई। उसने बताया कि दूर 3 रिश्तेदारों ने पिछले एक साल तक गैंगरेप किया। उसके इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपियों की तलाश जारी है। यह पूरा मामला धनबाद के सरायढेला सुगियाडीह का है।
धोखे से छिप कर दरिंदा ने बाथरूम में नहाते हुए बनाया वीडियो
पीडिता से मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले उनका दूर का रिश्तेदार आरोपी दिनेश दास उनके घर आया था। इस बीच वह मेरे बच्चे के साथ खेल रहा था। उस वक्त पीड़िता बाथरूम में नहा रही थीं। इसी बीच धोखे से छिप कर दरिंदा दिनेश ने अपने मोबाइल पर उनकी नहाते हुए वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दिनेश ने जबरन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में उसने वीडियो अपने भाई रोहित दास और एक अन्य रिश्तेदार पंकज दास को भी दे दिया। उन दोनों ने भी उन पर दबाव बनाया और उनके साथ जोर-जबर्दस्ती की। उन्हें काफी आत्म ग्लानि होने लगी तो उन्होंने पूरी बात पति को बताई।
अश्लील वीडियो के सहारे एक साल तक करता रहा ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने बाथरूम में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया था और इसे वायरल करने की धमकी देकर 1 साल तक जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे। लोकलाज के भय से पीड़िता 1 साल तक चुप रही। इन तीनों युवकों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। सरायढेला सुगियाडीह की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि आरोपी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 1 साल से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। तीनों ही महिला के रिश्तेदार हैं। सरायढेला पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। महिला की काउंसिलिंग कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।










