डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी के पारसनाथ रेलवे पार्किंग से एक नाबालिग लड़की को युवक भगाकर ले जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने दौड़ाकर भगाते हुए युवक को पकड़ा। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिर निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है।
लड़की भगाने के लिए पंजाब से आया था युवक
बताया जाता है कि पंजाब के भटिंडा का रहने वाला युवक झारखंड की एक नाबालिग लड़की को गेम खेलने के दौरान फंसा कर उसे पंजाब ले जाने की तैयारी कर रहा था। तभी ग्रामीणों की नजर पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पार्किंग में नाबालिग लडकी पर पड़ी। इसके बाद पूछताछ में लड़के ने नाबालिग लड़की के साथ प्यार होने की बात कहने लगा। बताया कि पंजाब से युवक अपने पिता के साथ झारखंड में नाबालिग लडकी को भगाने के लिए आया था। नाबालिग लड़की को स्कूल ड्रेस में देखकर ग्रामीणों ने जब पूछताछ की तो पूरे बात का खुलासा हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी अपने साथ थाने ले गई है। वहीं ग्रामीणों को शक होने पर पूछताछ के दौरान आरोपी युवक का पिता भागने में सफल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।










