बाघमारा (धनबाद) : झारखंड में लव जिहाद मामला बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कोल नगरी धनबाद के बाघमारा से सामने आया है। यहां एक शादीशुदा फिरोज ने एक युवती को लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को जैसे ही हुई वैसे ही परिजनों ने थाना में अपहरण का शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने भी छापेमारी कर आरोपी युवक फिरोज और युवती को बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है। वहीं जनप्रतिनिधि ने लव जिहाद प्रकरण पर रोक लगाने की मांग की है।
बताया जाता है कि बाघमारा के बरोरा थाना अन्तर्गत फिरोज नाम के युवक का प्रेम प्रसंग गाँव की रहने वाली युवती से पिछले 8 से 10 साल से चल रहा था। 4 जून को दोनों घर से भाग निकले। जिसे लेकर युवती के परिजन ने बरोरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया था कि नहाने गई उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपहरण कर फ़िरोज ले गया। युवक पहले से शादीशुदा है। इस मामले को लेकर कई बार उसे गाँव में समाजिक रूप से समझाने का प्रयास किया था।
पुलिस ने दोनों को धनबाद से किया बरामद
लिखित शिकायत के बाद पुलिस दोनों को धनबाद से बरामद कर लिया। लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस भेज दी है। वहीं आरोपी युवक ने कहा कि प्रेम प्रसंग 8 से 10 साल से दोनों का चल रहा है। अपनी मर्जी से दोनों भागे थे। वह पहले से शादीशुदा है।
लव जिहाद पर रोक लगाने की मांग
स्थानीय मुखिया ने कहा कि गाँव से युवक युवती के भागने की सूचना मिली थी। पुलिस से शिकायत करने के बाद दोनों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी युवक शादीशुदा है। पुलिस से लव जिहाद जैसे प्रकरण को रोक लगाने की मांग है। युवती के साथ पुलिस न्याय करे।
बरोरा थाना प्रभारी ने कहा प्रेमी युगल के भागने का मामला सामने आया था। युवती के परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।










