Saran Raj Passes Away : निर्देशक वेत्रिमारन के असिस्टेंट डायरेक्टर और सपोर्टिंग एक्टर सरन राज का कार दुर्घटना में निधन हो गया है। केके नगर में एक कार एक्सीडेंट में एक्टर की मौत हुई हैं। खबरों के मुताबिक एक सपोर्टिंग एक्टर पलानियप्पन ने शराब के नशे में सरन राज की बाइक में अपनी कार घुसा दी और इस वजह से सरन राज गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सरन राज के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
सरन राज ने कई फिल्मों मे किया काम
वेट्री मारन देश के फेमस फिल्म मेकर्स में से एक हैं। वहीं दिवंगत सरन राज उनकी फेमस फिल्म वडा चेन्नई में उनके असिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक थे। उन्होंने वडा चेन्नई और असुरन में सपोर्टिंग रोल भी प्ले किया था। सरन राज मदुरवोयल में धनलक्ष्मी स्ट्रीट में रहते थे। रात 11ः30 बजे वह केके नगर के आरकोट रोड में सफर कर रहे थे तभी हादसा हुआ।
सरन राज की हेलमेट नहीं पहनने से हुई मौत
एक रिपोर्ट के मुताबिक सरन राज ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हादसे में उनके सिर में चोटें आई हैं। राहगीरों ने पुलिस को खबर की। जिसके बाद इंस्पेक्टर अकिला के नेतृत्व में गिंडी ट्रैफिक जांच पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सरनराज को सरकारी रोयापेट्टाह अस्पताल (जीआरएच) में भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
आरोपी सपोर्टिंग एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच करने पर पता चला है कि शालिग्रामम के पलानियप्पन ने ही दुर्घटना की थी। वह भी एक सपोर्टिंग एक्टर हैं। कार चलाते समय पलानियप्पन नशे की हालत में थे। बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। वहीं सरन राज के निधन से उनके परिवार, फैंस और फ्रेंड्स सदमें में हैं।










