रांची : वंदे भारत ट्रेन का 11 जून को ट्रायल रन होना था, लेकिन झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे ने इसे रिशेड्यूल कर दिया है। लेकिन अब इस ट्रायल रन को 1 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि छात्रों का झारखंड बंद को लेकर यह फैसला लिया गया है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर से सवाल किया गया तो वे भड़क गए और केंद्र सरकार से कई सवाल पूछ डाले।
‘…ऐसे में उद्घाटन क्यों नहीं हो सकता है’
राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे में झारखंड में सभी ट्रेनों को बंद कर देना चाहिए। बंद की बात करेंगे तो झारखंड में दो दिन ट्रेन चलनी ही नहीं चाहिए। ये केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। जिसमें छात्राओं को गुमराह किया जा रहा है और भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें एक रेल विभाग भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है। और भी ट्रेनें तो चल ही रही है तो ऐसे में उद्घाटन क्यों नहीं हो सकता है।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
अगर 12 जून को ट्रायल रन सफल रहा तो जल्द ही इसके नियमित परिचालन की शुरुआत हो जायेगी। ट्रेन के सफल ट्रायल परिचालन के बाद भव्य समारोह की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन का उद्घाटन राजेंद्र नगर पटना में होगा क्योंकि ट्रेन के मेटनेंस की जिम्मेवारी भी इस्ट सेंट्रल रेलवे को सौंपी गयी है।
स्पीड ट्रायल को लेकर तैयारी पूरी
रांची रेलमंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा है कि हम तैयारी कर रहे हैं। 12 जून से पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का स्पीड ट्रायल होने वाला है। ट्रेन का स्पीड ट्रायल पहले 11 जून होना था, लेकिन 11 जून को झारखंड बंद को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ए. तिवारी ने इसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक दिन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया और तारीख बदल दी गयी।
दो दिन झारखंड बंद
बता दें कि राजधानी रांची में छात्र नेता 60-40 नई नियोजन नीति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने पूरे राज्य में दो दिवसीय झारखंड बंद का एलान किया है। जिसका असर राजधानी रांची में दिखना शुरू हो गया है। इधर, छात्रों के इसी बंद के आह्वान के बाद सुरक्षा के मद्देनजर हटिया रेल मंडल ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है। वहीं पत्र का जवाब देते हुए मंत्रालय ने ट्रायल रन की तिथि 12 जून को तय की है। यानी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून के बजाय 12 जून को ट्रायल रन पर दौड़ेगी।