रांची : झारखंड में जमीन घोटाले के मामले में ED लगातार कार्यवाई कर रहा है। इसी कड़ी में अब परवर्तन निदेशालय सोमवार को रांची (Ranchi) में बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को अटैच करेगा। जांच एजेंसी ने इसके लिए अटैचमेंट लेटर भी जारी करेगा। जांच एजेंसी ने अटैचमेंट लेटर जारी करने की तैयारी भी पूरी कर ली है। इतना ही नहीं सोमवार को ही इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।
छवी रंजन समेत 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी
दरअसल, फर्जी कागजात के आधार पर सेना की इस जमीन को बेचने के मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवी रंजन समेत 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद जांच एजंसी ने 14 अप्रैल को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें बड़गाई अंचल उपनिरिक्षक भानू प्रताप प्रसाद, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद और प्रदीप बागची शामिल हैं।
पूर्व डीसी छवी रंजन को भी किया था गिरफ्तार
बता दें छापेमारी के दौरान बड़गाई अंचल उपनिरिक्षक भानू प्रताप प्रसाद के घर से 11 बक्से भरकर सरकारी दस्तावेज मिले थे। नियम के अनुसार ये सभी दस्तावेज अंचल कार्यालय में होने चाहिए। वहीं अन्य आरोपियों के आवास से भी भारी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, फर्जी दस्तावेज और स्टांप जब्त किए गए थे। गौरतलब है कि ईडी ने इसी मामले में चार मई को पूर्व डीसी छवी रंजन की भी गिरफ्तारी की थी।
सभी आरोपी जेल में बंद
फिलहाल ये सभी आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं ईडी को छापेमारी और कार्यवाई के 60 दिन के भीतर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करनी है। परवर्तन निदेशालय ये समय अवधि अब पूरी होने वाली है।