रामगढ़ : रामगढ़ जिले में एक शादी वाले घर में उस वक्त मातम पसर गया जब बारात लेकर लौट रही बाराती गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में एक बाराती की मौत हो गई और दो बाराती घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय के पास तेज रफ्तार बोलेरो चेकपोस्ट तोड़ती हुई गार्ड रूम के अंदर घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
रामगढ़ जिले के बरकाकाना से सिकिदिरी के लिए बारात निकली थी. सुबह लगभग 5:00 बजे बारात लौट रही थी और इसी क्रम में तेज रफ्तार बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कहा यह भी जा रहा है कि ड्राइवर के पलक झपक ने की वजह से दुर्घटना हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़े :- इटकी में नशे पर कसी जा रही नकेल, अवैध तरीके से गांजा बेच रहा युवक गिरफ्तार










