Weather : झारखंड में झुलसा देने वाली गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 से 45 डिग्री तक है. लू लहर लोगों को प्रभावित कर रही है और घरों से निकलना भी मुश्किल हो चला है. लोग जहां मानसून के आने का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें तपती गर्मी से राहत मिलेगी, तो आपको बता दें कि फिलहाल 10 दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे.

झुलसा रहा है मृगशिरा नक्षत्र
इस समय मृगशिरा नक्षत्र का काल चल रहा है और कहा जाता है कि इस नक्षत्र में गर्मी अपने चरम पर होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस नक्षत्र के आरंभ में गर्मी अपने उग्र रूप में होती है और इस नक्षत्र के अंत होते ही बरसात होती है. कृषि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मृगशिरा के बाद आद्रा नक्षत्र शुरू हो जाता है और आद्रा बारिश का संकेत होती है.
फसलों के लिए गर्मी बेहद लाभदायक
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह गर्मी फसलों के लिए बेहद लाभदायक है. गर्मी से पेड़ पौधों में लगने वाले खरपतवार नष्ट हो जाते हैं, जिसके कारण खरीफ फसल को नुकसान कम होता है. आपको बता दें कि झारखंड में 15 जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़े :- राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज से तीन दिवसीय झारखंड दौरा










