Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 नापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर है. भूकंप के झटके पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं. इसके अलावा पंजाब चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में भूकंप महसूस किया गया.

जम्मू कश्मीर भूकंप का केंद्र
जम्मू-कश्मीर के डोडा में जमीन से 6 किलोमीटर भीतर भूकंप का केंद्र है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की भारी नुकसान की खबर नहीं मिली है. वही यूरोपियन मेडिटरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में 5.7 तीव्रता का भूकंप मापा गया है.
मार्च में भी आए थे भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में काफी अधिक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी साल मार्च के महीने में भी भारत के कई राज्यों और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई.
ये बी पढ़े :- Weather : झारखंड में फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, झुलसा रहा मृगशिरा नक्षत्र !










