चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का महाराष्ट्र और गुजरात में असर देखने को मिल रहा है। इस तूफान नें पुरे देश के लोगो मे अफरा तफरी मचा दी है. मौसम विभाग के अनुसार य़ह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है. इसकी वजह से मुंबई में ऊंची लहरें भी देखी गई है. द्वारका के गोमती घाट पर भी हाई टाइड देखा गया है।चक्रवाती तूफान की गंभीर रुप को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी तैयारी शुरु कर दी गई . गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार एक बैठक की है.इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और भाजपा सांसद विनोद चावड़ा सहित कई अधिकारियों साथ साथ विभिन्न जिलों के अधिकारी शामिल थे.

बिपरजॉय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक
बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेंगे.साइक्लोन बिपरजॉय अति गंभीर चक्रवात में बदल चुका है। इसके मद्देनजर समुद्री इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.चक्रवात अभी गुजरात के पोरबंदर से 350 किलोमीटर दूर है, लेकिन राज्य में अभी से इसका असर देखने को मिल रहा है. एक ओर समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं तो वहीं समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. गुजरात के अलग-अलग जिलों में NDRF की 12 टीमों तैनात किया गया है. मुंबई में भी मरीन ड्राइव पर समुद्र में ऊंची लहरें उठी दिखाई दे रही हैं.

गुजरात से लेकर महाराष्ट्र अलर्ट
चक्रवाती तूफान गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ा खतरा बनकर आ रहा है.अगले 12 घंटे बेहद भारी है, गुजरात के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है. गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट चक्रवात ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है.चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के भारत के तट पर पहुंचने में अभी दो दिन का वक्त है लेकिन यह अभी से अपना विकराल रूप दिखा रहा है. मुंबई से लेकर केरल के तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं
ये भी पढ़े :- Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, जम्मू कश्मीर भूकंप का केंद्र










