राजधानी रांची के सीसीएल कन्वेंशन सेंटर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न भर्तियों के जरिए चयनित लगभग सत्तर हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।

राजधानी रांची समेत देश भर में 43 जगहों पर रोजगार मेले के माध्यम से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रांची में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,सांसद दीपक प्रकाश,विधायक सीपी सिंह और समरी लाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो दस लाख नियुक्ति पत्र देने का वायदा किया था उसे चरणबद्ध रूप से पूरा भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक और जहां युवाओं को रोजगार मिल रहा है वही यह एक मौका है कर्मयोगी बनकर देश की सेवा करने का।केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों में अपार हर्ष देखा गया। खुशी के इस मौके पर युवाओं ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो राष्ट्र सेवा की बातें कहीं हैं उसे भी पूरा करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियों को प्रमुखता दी जा रही है। इस सिलसिले में वित्त सेवा विभाग, डाक विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय और शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में नई भर्तियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- पंकज मिश्रा की तबियत को लेकर बाबूलाल का सीएम हेमंत पर वार !










