जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का नीतीश सरकार से इस्तीफा, क्या इस्तीफे के बाद BJP में शामिल होंगे संतोष सुमन मांझी बिहार सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसको बचाने के लिए हमने ये कदम उठाया है. साथ ही NDA में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा है.उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और गठबंधन में फिलहाल बने हुए हैं. मुझे JDU में पार्टी के विलय की सलाह दी जा रही थी.इस बात को बर्दाश्त करना मुश्किल था।
बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर संतोष सुमन का बयान दिय़ा कि फिलहाल किसी से बात नहीं हुई है. आगे की राजनीति पर बैठकर बात की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टी की बैठक में शामिल होगी. तो उन्होंने कहा कि जब हमें बुलाया ही नहीं गया तो हम उसमें कैसे चले जाएं.
संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे के बाद बोली बीजेपी. संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे के बाद बोली बीजेपी, कहा- जीतन राम मांझी कद्दावर नेता, सोच समझकर लेते हैं फैसला, उनके बेटे ने नीतीश सरकार से इस्तीफा दिया। जीतन राम मांझी किसी के दबाव में आने वाले नेता नहीं हैं। जीतन राम मांझी ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कई सवाल उठाए। नीतीश सरकार ने उनकी बातों को अनदेखा किया। जीतन राम मांझी के बेटे और SC ST कल्याण मंत्री संतोष सुमन का इस्तीफा नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 23 जून को विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले ही महागठबंधन में फूट पड़ गई।










