सरायकेला-खरसावां : जिला अंतर्गत तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में 14 जून 2019 को हुए नक्सली घटना के 4 साल पूरा होने पर तिरुलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी रितेश कुमार के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां तिरुलडीह थाना में पदस्थापित अधिकारियों, जवानों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने घटना में शहीद सभी पांचों पुलिसकर्मियों के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया।
बता दें कि 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट बाजार में हार्डकोर नक्सली रहे महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने पुलिस गश्ती पर धावा बोलकर इस घटना को अंजाम दिया था। जहां इस घटना में दो एएसआई और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं, नक्सलियों ने पुलिस जवानों के हथियार भी लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना में शामिल अबतक एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, कांड का मास्टरमाइंड महाराज प्रामाणिक ने झारखंड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।










