झारखंड सें बड़ी खबर सामनें आ रही है, झारखंड हाईकोर्ट परिसर में स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर क्लर्क मो मुमताज के पास से चार तत्काल टिकट बरामद हुए। एक पीएनआर में चार से पांच यात्री की इंट्री थी. आरपीएफ ने बुधवार को तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है. फिर भी क्लर्क के पास मिले 4 टिकट मिले और सभी कंफर्म थे।
तत्काल टिकटों की कालाबाजारी
झारखंड हाईकोर्ट परिसर में स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर क्लर्क को आरपीएफ ने बुधवार को तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा। छापे के दौरान काउंटर पर यात्री नहीं थे,काउंटर क्लर्क मो मुमताज के पास से चार तत्काल टिकट बरामद हुए। एक पीएनआर में चार से पांच यात्री की इंट्री थी। जिस मे ऐसे चार तत्काल टिकट मिले,जो कि कंफर्म थे। इनकी कीमत 20 हजार रुपए थी। आरपीएफ ने आरोपी क्लर्क मुमताज से इस संबंध में पूछताछ कि तो वह जवाब नहीं दे पाया कि टिकट किन यात्रियों के हैं। आरपीएफ मुमताज को हिरासत में लेकर थाने ले गई और केस दर्ज कर , रेलकोर्ट में पेश किया गया था . जहां से उसे जमानत मिल गई है। जानकारी के अनुसार झारखंड हाईकोर्ट परिसर स्थित काउंटर से बिहार के मधुबनी से मुंबई, दरंभगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद समेत कई राज्यों का टिकट कटा गया है।
सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने किया खुलासा
कालाबाजारी की सूचना सीनियर डीसीएम निशांत कुमार को लगी। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने एसआईबी टीम और इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा की नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने काउंटर पर छापा मारकर कालाबाजारी का खुलासा किया। तत्काल टिकट का फॉर्म भी आरोपी मुमताज खुद भरता था और टिकट काटकर अपने कांउटर के अंदर रखता था। तत्काल टिकट के समय काउंटर के बाहर एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आरपीएफ ने पूछा कि चार तत्काल टिकट काटा गया है। वो पैसेंजर काउंटर पर क्यों नहीं है। इस सवाल का जवाब उसके पास नहीं था। चारों तत्काल टिकट की कीमत 19 हजार 900 रुपए था। सभी टिकट स्लीपर क्लास के थे।
गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर कार्रवाई
जानकारी मिली थी हाईकोर्ट में आरक्षण काउंटर में गड़बड़ी चल रही है। जिसका निरीक्षण सीनियर डीसीएम निशांत कुमार,आरपीएफ को कार्रवाई का निर्देश दिया। आरोपी पकड़ा गया और जांच बैठा दी गई। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट










