महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने वाले सिपाही पर एक्शन:दोषी सिपाही सस्पेंड, एसपी ने जांच के आदेश दिए; वायरल हुआ था थप्पड़ मारते वीडियो भोजपुर के कोईलवर थाना की महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने वाले सिपाही चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दोषी सिपाही चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन क्लोज कर दिया है। कोईलवर गांव वार्ड नंबर 5 निवासी मोहम्मद मेराज अहमद ने मोहम्मद शमी अहमद के खिलाफ 10 दिन पूर्व आवेदन दिया था।
मोहम्मद शमीम अहमद पर मकान बढ़ाकर बनाने का आरोप
लिखित आवेदन में मोहम्मद मेराज ने मोहम्मद शमीम अहमद पर उनके घर के सामने जबरन मकान बढ़ाकर बनाने का आरोप लगाया था। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई।इसके बाद मोहम्मद शमीम ने मोहम्मद मेराज के खिलाफ कोईलवर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आवेदन के सत्यापन के लिए जब कोईलवर थाने की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई।
एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर जाने पर परिजनों का विरोध
इसके बाद जब पुलिस एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर जाने लगी, तो परिजनों ने इसका विरोध किया है.वहां मौजूद परिजन इस घटना का वीडियो बना रहे थे, तभी पुलिस ने मोबाइल छीन लिया और जेल भेजने की भी धमकी दे डाली। इसी बीच जब टीम में मौजूद एक महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस वाहन चालक को रुकने के लिए कहा तो चालक ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने महिला कॉन्स्टेबल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
ये भी पढ़ें :- अररिया: तनवीर अख्तर को रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नेपाल बॉर्डर से दबोचा, मॉडल ने लगाया है धर्मांतरण का आरोप










