सोनाहातू (रांची) : सोनाहातू के राहे ओपी क्षेत्र मांझीडीह पैट्रोल पंप के सामने ढाई किलो अफीम के साथ दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि शनिवार शाम 8 बजे के आसपास गुप्त सूचना पर चंदनडीह- मांझीडीह के बीच अफीम का सौदा होने वाला है। सीनियर एसपी के द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसएसबी 26वीं बटालियन के सहयोग से एक टीम गठित किया गया। टीम में एसएसबी 26वीं बटालियन के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, राहे ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान, एसएसआई रामपुकार बैठा सहित एसएसबी जवान और जिला पुलिस के जवान ने राहे बुंडू सड़क के मांझीडीह पेट्रोल पंप के आसपास घेराबंदी की।
रात साढ़े आठ बजे बुंडू की ओर से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। समीप आने पर पुलिस ने रोक कर पूछताछ करना चाहा तो बाइक सवार भाग निकले। पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ और जांच करने पर पुलिस ने उनके पास से ढाई किलो अफीम बरामद किया। पुलिस ने तत्कल बाइक एचएफ डीलक्स बाइक जेएच01सीडब्ल्यू 6797, एक मोबाइल और अफीम को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति महेश्वर नाग, राहे ओपी के सेरेंगडीह गांव तथा पुइतु लोहरा, नामकुम थाना क्षेत्र के ककड़ा गांव का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि अफीम को नामकुम थाना क्षेत्र से ला रहे थे और राहे में एक बंगाल के सौदागर को बेचना था। लेकिन सौदा होने के पहले ही पकड़ा गया। अफीम की बाजार कीमत ढाई लाख रुपए बताया जा रहा है।










