पलामू : ननकु उर्फ़ छोटू कुमार हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 12 जून की रात में छोटू को 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के मुख्य आरोपी रोहित सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अन्य दो आरोपियों सन्नी कुमार सोनी और सुजीत कुमार को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया है।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि पूरा मामला दुकान को लेकर था। आपसी विवाद को लेकर गुस्से में आकर रोहित और उनके दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। साथ ही मुख्य आरोपी रोहित सिंह पहले भी कई अपराधिक घटनाओं के मामले में जेल जा चुका है।










