रांची : पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। लेकिन इससे पहले ट्राइल हो रहा है ताकि किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या ना हो। इसके लिए वंदे भारत ट्रेन का एक के बाद एक ट्रायल कराया जा रहा है। पहला ट्रायल रन 12 जून को हुआ था। वहीं, दूसरा ट्रायल रन 18 जून को किया गया। दूसरे ट्रायल रन में भी वंदे भारत जानवरों से टकरा गई। हालांकि ट्रेन को कोई क्षति नहीं हुई।
तीन बार इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया वंदे भारत ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया, दूसरे ट्रायल रन में ट्रैक पर पशु आ जाने के चलते वंदे भारत ट्रेन को तीन बार इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। ट्रेन पटना से रांची के बीच चलाई जा रही थी। ट्रायल रन की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 130, न्यूनतम 20 और औसत 62 किलोमीटर प्रति घंटे रही। संभावित खतरा काउ प्रोन ज़ोन के रेलवे ट्रैक पर जानवर टहलते मिले। एक जगह ट्रेन के जानवर के टकराने की भी रिपोर्ट हुई। इसे देखते हुए पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कंपलेक्स को पर्याप्त संख्या में इंजन नोज़ उपलब्ध कराए गए।
धीमी रफ्तार से चलाया गया ट्रेन
दूसरे ट्रायल रन के दौरान, पीजी रेलखंड पर ट्रेन को काफी धीमी रफ्तार से चलाया गया। इस मार्ग पर ट्रेन को 13 जगह नियंत्रित कर चलाया गया। अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेन न्यूनतम 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक चली। नदवां में इसकी रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही, पुनपुन में भी 30 किलोमीटर प्रति घंटा, तारेगना के पास 40 किलोमीटर प्रति घंटा व जहानाबाद से गया के बीच 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। इसके बावजूद ट्रेन समय से पहले गया पहुंच गई।
पद्मा और कागा स्टेशन के बीच जानवर से टकरा गई ट्रेन
वही कोडरमा से आगे पद्मा और कागा स्टेशन के बीच 43 किलोमीटर से दौड़ रही इस ट्रेन से जानवर टकरा गई व बरकाकाना के पास ट्रैक पर जानवर टहलते दिखे। इस दौरान यह भी परखा गया कि यात्रियों से भरी ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने की नौबत आई तो यह कितनी दूर पर रुकेगी।
27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
बताते चलें कि रांची से पटना चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 27 जून को प्रस्तावित है।रिपोर्ट की माने तो ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखा सकते हैं। साथ ही यह ट्रेन कई सुख सुविधाओं से लैस है। जैसे आधुनिक सीट, वॉशरूम के साथ-साथ ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर जैसी फैसिलिटी है। वहीं, किराए की बात करें तो वंदे भारत का किराया सामान्य चेयर कार के लिए 890 व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपए रखा गया है।










