न्यूयॉर्क : पिछले कुछ सालों में भारत वैश्विक विनिर्माण के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। कई दिग्गज अमेरिकी कंपनियां अब चीन के बजाय भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग बेस बनाने पर ध्यान दे रही है। अब इस कड़ी में एप्पल और गूगल के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का नाम जुड़ने वाला है।
पीएम मोदी से एलन मस्क की हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। मस्क और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहती है। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं।
मैं मोदी का फैन हूं- मस्क
एलन मस्क ने कहा, मैं भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। मैं मोदी का फैन हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। टेस्ला के भारत आने की टाइमलाइन के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, मुझे विश्वास है कि टेस्ला जल्द भारत में होगी। वो अगले साल यानी 2024 में भारत भी आने का प्लान कर रहे हैं।
मुलाकात के बाद पीएम ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के इश्यूज पर बातचीत की। मीटिंग से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि एलन मस्क और पीएम मोदी मुलाकात के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री पर बात कर सकते हैं।
2024 में भारत आएंगे एलन मस्क
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक इंटरव्यू के दौरान, मस्क से पूछा गया कि क्या टेस्ला की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। मस्क ने जवाब दिया ‘बिल्कुल’। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को सुलभ और किफायती बनाने के लिए मस्क के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में निवेश के अवसरों एक्सप्लोर करने के लिए मस्क को इनवाइट किया। मस्क 2024 में भारत आने वाले हैं।
दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी है टेस्ला
टेस्ला 66.2 बिलियन डॉलर (लगभग 5.42 लाख करोड़) ब्रांड वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी है। टेस्ला ने ये खिताब दो महीने पहले जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ‘मर्सिडीज-बेंज’ को पछाड़कर हासिल किया था।
मर्सिडीज-बेंज की ब्रांड वैल्यूएशन 3 प्रतिशत घटा
ग्लोबल ब्रांड वैल्यूएशन और स्ट्रैटजी कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की न्यू रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज की ब्रांड वैल्यूएशन 3 प्रतिशत घटकर 58.8 बिलियन डॉलर (लगभग 4.83 लाख करोड़) रह गई है। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 52.4 बिलियन डॉलर (लगभग 4.31 लाख करोड़) ब्रांड वैल्यूएशन के साथ जापान की टोयोटा है।










