Electric Scooter : देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भी एथर एनर्जी की राह पर चल पड़ी है। ओला ने भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 5 साल का लोन ऑफर किया है। इसका मतलब है कि एथर या ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 60 महीने की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं। सब्सिडी खत्म होने का तोड़ लोन पीरियड बढ़ाकर निकाला गया है।
बता दें कि बैटरी से चलने वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने दो करोड़ लीटर से ज्यादा पेट्रोल की बचत की है। इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का पहला स्थान है। इसमें कंपनी की लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। ओला इलेक्ट्रिक इस वर्ष के अंत तक स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए Goldman Sachs और Kotak Bank को इनवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है। ओला इलेक्ट्रिक में इसमें जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप और टाइगर ग्लोबल इनवेस्टमेंट जैसे इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी है।
जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं स्कूटर
अगर आपको ओला इलेक्टिक स्कूटर का खरीदना है तो IDFC फर्स्ट बैंक और L&T फाइनेंशियल सर्विसेज 60 महीने का फाइनेंसिंग ऑप्शन दे रहे हैं। दूसरी तरफ, एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन है तो IDFC फर्स्ट बैंक के अलावा बजाज फाइनेंस और हीरो फिनकॉर्प जैसीं कंपनियां 5 साल का लोन देंगी। ओला स्कूटर को आप जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
5 साल लोन का फायदा
आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को 36 महीने के लोन पर बेचा जाता है। वहीं, कुछ खास कारण होने पर लोन पीरियड 48 महीने तक भी हो सकता है। हालांकि, अब कस्टमर्स को 60 महीने के लोन का फायदा मिल रहा है। ओला और एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आप आसान ईएमआई का फायदा फठा सकते हैं।










