रांची : रांची के पिठौरिया थाना इलाके से पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी किसी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने चारों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद एक अपराधी फरार होने में भी कामयाब हो गए।
क्या है पूरा मामला
सीनियर एसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के रुद्रप्रयाग के समीप झाड़ी के पास 5-6 युवक हथियार के साथ बैठे हुए हैं। जो किसी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक (मु.) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू की। लेकिन तभी पुलिस को आता देख अपराधी झाडी की ओर भागने लगे। फरार हो रहे अपराधियों में से 4 को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार राम, गुंजन कुमार सिंह, कृष्णा कुमार तांती और सुमित कुमार सिंह शामिल हैं। इनके पास पुलिस ने एक दोनाली कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक बाइक, तीन मोबाइल और 3600 रुपए नगद बरामद किया है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है।









