गुमला : गुमला थाना स्थित फसिया ग्राम के रहने वाले एक युवक की अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या दी। घटना लेढा ठेसा टोंगरी की है। घटना की सूचना मिलते ही गुमला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक दुर्गा खड़िया का शव नग्न अवस्था में बरामद किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं गुमला पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
मृतक के भाई सीताराम खड़िया ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग 11ः00 बजे कुछ लड़के हमारे घर आए और दरवाजा खुलवा कर मेरे भाई दुर्गा खड़िया को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गए। देर रात्रि को जब मेरा भाई घर वापस नहीं आया तो हम लोग यह सोचे कि गांव के ही लड़के हैं, उनके साथ ही मेरा भाई सो गया होगा। यह सोचकर हम लोग उसका खोजबीन भी नहीं किये।
मृतक के भाई ने कहा कि शुक्रवार की सुबह लगभग 7ः00 बजे यह जानकारी मिली कि मेरे भाई दुर्गा खड़िया को लेढा ठेसा टोंगरी के समक्ष बेरहमी के साथ पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई है। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे भाई से कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था। मृतक के भाई सीताराम खड़िया ने यह भी बताया कि मेरे भाई का गांव के ही एक लड़की से प्रेम विवाह हुआ था। वर्तमान में उसका 2 माह का बच्चा भी है, लेकिन उसकी पत्नी घरेलू विवाद को लेकर उसके साथ नहीं रहती है। वह अपने मायके में ही रहती हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।









