बोकारो : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को बंगाल बॉर्डर से सटे कसमार थाना अंतर्गत सेवाती रोड पर शक होने पर एक ओटो को रोका। जिसमें 15 पेटी बंगाल के विभिन्न ब्रांड के बीयर मिला। जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। जब्त किए हुए बियर की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए की बताई जा रही है।
इस अवैध कारोबार के मुख्य अभियुक्त कमल कुमार साहू के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग के रवि रंजन ने कहा कि जब्त किए गए बीयर पर सेल फॉर बंगाल लिखा हुआ है। जिसे झारखंड में लाकर खपाया जा रहा था। इसकी भनक मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो सहित 15 कार्टून बियर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।









