बोकारो : दहशत फैलाने के लिए शुक्रवार शाम हवा में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के 12 सी मोड़ के समीप अपराधियों ने गोली चलाई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। साथ ही गोली चलाकर दहशत पैदा करने वाले तारकेश्वर सिंह को 12ए क्वॉर्टर नंबर 1311 से गिरफ्तार किया है। मौके से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। वहीं उसके सहयोगी की तलाश में देर रात तक पुलिस ने छापेमारी की।
मामूली सी बात को लेकर घटना को दिया अंजाम
मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि दो युवकों के बीच मामूली सी बात को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। सेक्टर 12 सी स्थित आवास संख्या 1137 में रहने वाले युवक मनीष कुमार, जो प्राइवेट ड्राइवर का काम करता है, उसे टारगेट कर गोली चलाई गई थी। गोली चलाने का मकसद दहशत पैदा करना था।
फोन कर गोली मारने की धमकी
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार मनीष 2 दिन पूर्व किसी वाहन का कोटेशन लाने गया था। वहां मनीष व तारकेश्वर अमूल कूल पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच मामूली सी बात पर नोकझोंक हुई थी। इसी रंजिश में शुक्रवार फायरिंग से पूर्व तारकेश्वर ने मनीष को फोन कर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी तारकेश्वर मनीष को खोजता हुआ उसके घर के पास पहुंचा। गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गया।
आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग
संयोग से घटना के वक्त मनीष मौके पर नहीं था। फायरिंग के बाद मनीष अपने घर पहुंचा। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, खोखा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि तारकेश्वर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रेलवे ठेकेदार के लिए सुपरवाइजर का काम करता है। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।










