गोड्डा : जिले के मोतिया ओपी स्थित एसबीआई के बक्सरा शाखा में हुए चोरी का उद्भेदन करते हुए पुलिस दो चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आऱोपी में राजकुमार और सचिन कुमार यादव का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मोतिया ओपी स्थित बक्सरा का रहने वाला है।
आरोपी की निशानदेही पर एसबीआई से चोरी की गई तीन मॉनिटर, की बोर्ड और घटना में प्रयुक्त खंती बरामद किया गया है। मामले को लेकर बक्सरा एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने 28 जून को मोतिया ओपी में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में तीन मॉनिटर, एक कीबोर्ड सहित अन्य समान चोरी की जानकारी दी गई थी। मामले को लेकर सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम छापेमारी कर घटना में संलिप्त आऱोपियों को गिरफ्तार किया।










