रांची : पूर्व शिक्षामंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी 3 जुलाई को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले झारखंड में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन व झामुमो पर तंज कसा है। उन्होंने इसे प्राइवेट कंपनी तक कह डाला। बाबूलाल ने बेबी देवी के शपथ ग्रहण को लेकर यह भी कह दिया कि जिन्हे राजनीति का ‘र’ भी नहीं मालूम उसे झामुमो आगे बढ़ाना चाहते हैं।
‘देश की राजनीति के लिए वंशवादी – परिवारवादी बहुत ही घातक’
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा कि वंशवादी – परिवारवादी राजनीति देश के लिए बहुत घातक है। प्राइवेट कंपनी की तरह चल रहे परिवारवादी दल अपने प्रचंड मूर्ख, नालायक, अयोग्य और अक्षम बेटा, बेटी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। भले ही उन्हें राजनीति का ‘र’ भी न समझ आता हो।
‘..निहायत ही नालायक, अयोग्य, मुर्ख को राज्य में थोपे गए’
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब सत्ता हस्तांतरण या भागीदारी की बात आती है तो यह दल दशकों तक पार्टी की सेवा करने वाले योग्य एवं अनुभवी लोगों को हाशिए पर ठेल देते हैं। बिहार में लालू यादव और झारखण्ड में शिबू सोरेन की सल्तनत प्रत्यक्ष उदाहरण है। इन दोनों घरानों में जन्में दो निहायत ही नालायक, अयोग्य, मुर्ख, तानाशाह राजकुमार राज्य पर थोपे गए। लेकिन, जनता इनके साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए तैयार बैठी है। देखते जाइये…
जगरनाथ महतो की पत्नी हैं बेबी देवी
बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन के बाद झारखंड में 11वें मंत्री पद खाली है। वहीं डुमरी में उपचुनाव अक्टूबर में होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही सीएम हेमंत सोरेन झामुमो कोटे से स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्रीमंडल में शामिल करने का फैसला किया है। 3 जुलाई को बेबी देवी का राजभवन में शपथ ग्रहण होगा।