मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शरद पवार गुट की आज बैठक हुई। बैठक के बाद शरद पवार ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ गए उनका इतिहास याद करना चाहिए। पंजाब में अकाली दल अब बीजेपी के साथ नहीं है। बिहार, आंध्र प्रदेश में बीजेपी सरकार से बाहर हो गई है। उसका गठबंधन टूटा। जो भी बीजेपी के साथ गया बाद में वह बाहर हो गया।
शरद पवार ने नागालैंड का किया जिक्र
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि बीजेपी गठबंधन वाली पार्टी को बर्बाद कर देती है। नागालैंड का उदाहरण महाराष्ट्र में देना ठीक नहीं है। क्योंकि वहां सीमाई राज्यों में स्थिरता के लिए एनसीपी बीजेपी के साथ गई। दरअसल, अजित पवार ने कहा था कि अगर नागालैंड में एनसीपी बीजेपी को समर्थन कर सकती है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं। इसी का जिक्र अपने संबोधन में शरद पवार ने कही।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने मध्य प्रदेश में भाषण दिया और कहा कि एनसीपी ने 70 हजार करोड़ का स्कैम किया है। पवार बोले कि पीएम ने एनसीपी पर कई कमेंट किए हैं। फिर अगर एनसीपी भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया।
बातचीत से निकालना चाहिए था रास्ता
शरद पवार ने अजित पवार पर इशारे में बात करते हुए कहा कि अगर किसी चीज से आप खुश नहीं थे तो बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लोगों के बीच हैं।










