रांची : टोल कर्मी से 3 जुलाई को हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला मांडर थाना क्षेत्र का है। इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी।
बताया जाता है कि टोल कर्मी 3 जुलाई को रात 11ः45 बजे टोल टैक्स में काम करने जा रहे थे, उसी क्रम में टेढ़ी पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उसे घेर लिया, और उसके पास से मोबाइल पर लूट कर भाग गए। पर्स में आधार कार्ड एवं ₹500 था। घटना के बाद पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधी का नाम आशीष कुमार राम और किशन माली उर्फ किशन कुमार है। इन दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कांड में लूटे गए मोबाइल एवं पर्स तथा घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक को पुलिस ने बरामद किया। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।










