चतरा : जिला में शादी के बाद बच्चा नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की कर हत्या दी। और हत्या को आत्महत्या साबित करने के उद्देश्य से महिला को फांसी के फंदे पर लटका दिया। यह आरोप मृतक विवाहिता के परिजनों ने लगाया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के दीभा मुहल्ले की है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली और एसआई बीना कुमारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
बताते चलें कि मृतका प्रीति कुमारी पिता युगेश मिस्त्री (कोबना निवासी) की शादी हिंदू रीति रिवाज से 3 वर्ष पहले दीभा निवासी टुनटुन मिस्त्री से हुआ था। परंतु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी मृतका को कोई बच्चा नहीं हुआ। ऐसे में पति टूनटून और सास के द्वारा इसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और शुक्रवार की शाम में उसकी हत्या कर दी गई।










