गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के जरीडीह पहाड़ी के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना जैसे ही आस-पास के ग्रामीणों को मिली वैसे ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक की निर्मम तरीके से पहले पत्थर से कुछ कर हत्या की गई, फिर चाकू से भी वार किया गया है।
बेरहमी तरीके से युवक की हत्या
अपराधियों ने बेरहमी तरीके से युवक की हत्या की है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन ग्रामीणों की माने तो शव पिछले तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव से पूरे इलाके में दुर्गंध और बदबू फैल गया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर शिनाख्त करने में जुटी हुई है।










