दुमका : जिला में भुरभुरी पूल के पास एक सप्ताह पहले लूटे गए पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया पिकअप, मोबाईल, गाड़ी काटने वाला गैस कटर सहित अन्य समान बरामद किया है।
क्या है मामला
पुलिस को दिए शिकायत के अनुसार तीन जुलाई को पिकअप संख्या के चालक द्वारा सूचना दिया कि दो जुलाई की रात करीब 2 बजे ऑटो एवं लिमो मोटर साईकिल से 8-9 अपराधी पहुंचे। इसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट की। आलू लदा पिकअप गाड़ी एवं मोबाईल तथा अन्य सामानों को लूटपाट कर भाग गया। इसके बाद दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने उद्भेदन के लिये एक टीम गठित किया।
अपराधियों ने ऐसे बनाई योजना
पुलिस छानबीन में पता चला कि 1 जुलाई को संध्या करीब 7 बजे अपराधकर्मी मो. शमीम, भवेश कुमार राय उर्फ राहुल, मो. रिजवान अंसारी, अरमान अंसारी, मो. सज्जान हुसैन उर्फ सद्दाम एवं राज कुमार माल सभी दुधानी टावर चौक के पास इकट्ठा हुए। योजना के अनुसार रात करीब 12.30 बजे राज कुमार माल के ऑटो एवं अरमान अंसारी का मोटर साईकिल से महारो की तरफ गये। बारापलासी की तरफ जाने वाले गाड़ियों पर नजर रखे हुए थे। इसी क्रम में रात करीब 2 बजे एक पिकअप गाड़ी महारो की तरफ से बारापलासी की तरफ जा रही थी। उसी समय भवेश कुमार राय उर्फ राहुल एवं मो. शमीन मोटर साईकिल से आगे जाकर ऑटो पर सवार अपराधकर्मियों को इशारा किया कि एक पिकअप गाड़ी आ रहा है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
पुलिस ने जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की है उनमें मो. शमीम, राज कुमार माल, मो सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम, अरमान अंसारी, भवेश कुमार राय उर्फ राहुल, शेख जब्बार, सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख, राजीबुल शेख का नाम शामिल है।










