पलामू : गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा की गिरफ्तारी मामले में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा प्रेसवार्ता में दिए बयान पर कुख्यात अमन साव गैंग के मयंक सिंह द्वारा खंडन किया गया है। सोशल मीडिया पर मयंक सिंह ने लिखा है कि सुजीत सिन्हा गैंग से अमन साव गैंग का कोई संबंध नहीं है। पूर्व में अमन साव और मयंक सिंह का संबंध था। लेकिन, किसी बात को लेकर सुजीत सिन्हा से अलग हो गया।

पलामू में शिवलया कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए गोलीबारी में अमन साव गैंग का कोई हांथ नहीं है। वहीं, मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साव गैंग द्वारा जहां भी घटना को अंजाम दिया जाता है, घटनास्थल पर पर्चा या फिर प्रेस में जिम्मेदारी ले जाती है।
अमन साव और मयंक सिंह का नाम किसी के पहचान का मोहताज नहीं
सोशल मीडिया पर मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साव और मयंक सिंह का नाम किसी के पहचान के मोहताज नहीं है की सुजीत सिन्हा के नाम लेकर रंगदारी मांगे। अमन साव गैंग का पलामू में कोई काम नहीं और वहाँ किसी तरह की हुई वारदात से गैंग का लेना देना नहीं है। इतना ही नहीं, मयंक सिंह ने पलामू एसपी और पलामू पुलिस से आग्रह किया है कि अमन साव गैंग का नाम सुजीत सिन्हा गैंग के साथ या उनके तरफ से किए घटना में न जोड़ें।










