देवघर : एक तरह राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है, जहां लाखों कांवड़िया पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करते हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर देवघर में जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी 24 घंटे की है। इन सबके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां अपराधियों ने खुलेआम अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया।
जमकर मचाया उत्पात
भीड़भाड़ वाले शिवगंगा से सटे शयनशाला गली में खुलेआम हवाई फायरिंग की और आराम से निकल गए। इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक शयनशाला के समीप अवैध ऑटो पड़ाव में दो बाइक से पहुंचे छह अपराधिक किस्म के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उस दौरान रोहन कुंजिलवार नाम के एक युवक के साथ युवकों ने मारपीट भी की। इसके बाद वे लोग दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर चलते बने। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है।
वर्चस्व कायम करने के लिए दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शयनशाला गली में अवैध ऑटो पार्किंग से वसूली को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। घटना में संलिप्त रहे तीन युवकों अंकुश, सोनू फलाहारी व दीपक के नाम की जानकारी पुलिस को मिली है। इन तीनों के अन्य साथियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
घटनास्थल से दो खोखा बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआई चंदन दुबे, एसआई कुमार अभिषेक, एसआई सुभाष चंद्र प्रमाणिक, एसआई सुमन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया। वहीं रोहन को थाने लाकर पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस घटना में संलिप्त आरोपितों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है।
आशीष गिरोह के लड़कों ने चलाई गोली- एसपी
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि बाबा परिहस्त व आशीष मिश्रा गिरोह के बीच रंगदारी वसूली को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए गतिरोध है। इसी क्रम में आशीष गिरोह के लड़कों द्वारा फायरिंग की गयी। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी जा रही है। घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










