दुमका : जिले के टाउन थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से वाहन चेंकिग ने नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में टाउन थाना क्षेत्र के राहुल कुमार यादव, मो तनवीर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी अली शेख और राहुल कुमार तुरी का नाम शामिल है।
कई सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक, डीटीओ दुमका क्षेत्रीय परिवहनकारी का अंकित मोहर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बीते बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले भीम मरांडी ने लिखित शिकायत की थी कि राहुल कुमार एवं अन्य लोग अपने आप को डीटीओ, परिवाहन पदाधिकरी बताकर वाहन चेकिंग कर रहा है, और पैसे की अवैध रूप से वसूली की जा रही है। पैसा नहीं देने पर इनका मोबाइल छीन लिया गया।
पुलिस ने ऐसे दबोचा
मामले को लेकर टाउन थाना (कांड संख्या 168/2023) प्राथमिकी दर्ज की गई। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने छापेमारी के क्रम में बक्सीबाध के रहने वाले राहुल कुमार के घर से डीटीओ दुमका का मोहर पैड, पीड़ित का मोबाइल एवं घटना में उपयोग किये गए काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया।
वहीं पुलिस फर्जीवाड़ा करने वाले राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। राहुल की निशानदेही पर सहयोगी राहुल कुमार तुरी, अली शेख और मो तनवीर को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने द्वारा किये गये अपराध को स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। राहुल कुमार गैस सिलेंडर चोरी करने के आरोप में और फर्जी तरिके से पैसे लेने के आरोप में जेल जा चुका है।










