गढ़वा : गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ-172 की संयुक्त टीम ने भंडरिया थाना क्षेत्र स्थित तुमेरा के पास विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जबकि अन्य सामग्रियों को सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने जिन सामग्रियों को बरामद किया है उनमें 2.5 किग्रा का एक आईईडी, 67 डेटोनेटर, 3 मोटोरोला वायरलेस सेट, 2 डिजिटल मीटर, 1 चार्जर, 2 कैची, 2 हथौड़ा, 1 वायर कटर, 7 स्टील कंटेनर, 1 घड़ी, 75 सिरिंज तंत्र सहित अन्य दैनिक वस्तुएँ में उपयोग आने वाले सामान भी शामिल है। पुलिस को अंदेशा है कि यह सामान नक्सलियों का है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










