बोकारो : जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोचिंग में साथ पढ़ने वाले युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया है। परिजनों की शिकायत पर हरला पुलिस ने शनिवार को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि मामले में बिट्टू उर्फ नंदन कुमार को आरोपी बनाया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। इन दोनों के बीच 2 साल से प्रेम संबंध था। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता सेक्टर 9 बी रोड मार्केट स्थित एक कोचिंग में ट्यूशन जाती थी। इसी कोचिंग सेंटर में आरोपी छात्र भी ट्यूशन जाता था। कोचिंग जाने आने के क्रम में आरोपी छात्र ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला लगातार अंतराल पर चलता रहा।
थाना प्रभारी ने कहा कि छात्रा लोक लज्जा की वजह से आरोपी छात्र की हरकतों को झेलती रही। डर से किसी के सामने घटना का जिक्र नहीं किया। जब पीड़िता का शारीरिक परिवर्तन होने लगा तो मामला सार्वजनिक हो गया। इसके बाद पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची। फिर आरोपी छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










