रामगढ़ : जिला के भुरकुंडा रिवर साइड स्थित सीसीएल कोलियरी की रीजनल वर्कशॉप में बीती रात 30 से 40 की संख्या में आए लोहा चोरों ने सीसीएल सुरक्षाकर्मी व होमगार्ड के जवानों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इसका विरोध करने पर होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की गई, जिसमें दो होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं।
बता दें कि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने बताया कि 30 से 40 की संख्या में आए चोर वर्कशॉप के अंदर जा रहे थे। तभी चोरों की नजर इन सुरक्षकर्मियों पर पड़ी तो 10 से 12 की संख्या में चोरों ने इन सुरक्षाकर्मी को एक रूम में बंद कर बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट किया। ये पूरा घटना भुरकुंडा ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।










