मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दिग्घी पंचायत के इटहरी गांव में बीते 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी और अंधेरी रात से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पावर हाउस में मौजूद बिचौलियों के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत के ₹10 हजार नहीं देने की वजह से बीते 1 सप्ताह से अब तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नहीं किया गया है। अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर बिजली बहाल नहीं की गई तो हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।