देवघर : कांवरियों के साथ मारपीट करने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान बारा निवासी चिंतामणि महतो व उसके बेटे सोनू है। बताया जाता है कि कांवरिया पथ स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के बारा में बने अस्थायी होटल व आवासन स्थल पर बुधवार की रात पटना जिले के कुछ कांवरिये ठहरे थे। अचानक देर रात करीब तीन बजे वहां ठहरे कांवरियों के साथ दो लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक कांवरिये का मोबाइल व हैंडबैग में रखे 500 रुपए के आठ नोट (4000 रुपए) छीन लिया।
पुलिस ने 4000 रुपए बरामद
गिरफ्तार चिंतामणि के पास से पुलिस ने चुराये हुए 4000 रुपये बरामद कर लिया। घटना को लेकर बिहार के पटना जिले के सोन गोपालपुर निवासी कांवरिया प्रीतम कुमार की शिकायत पर रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
कांवड़िया प्रीतम सहित अन्य कांवरिये बुधवार 19 जुलाई की रात करीब नौ बजे राजेश्वर महतो के अस्थायी होटल व आवासन स्थल बारा में ठहरे थे। खाना बनाकर खाने के बाद चौकी पर आराम करने लगे। अचानक करीब तीन बजे रात चिंतामणि महतो उनलोगों को गाली-गलौज कर भगाने लगा। वह कह रहा था कि तुमलोग काफी देर से ठहरे हो, भागो। सामान चेक करने पर पता चला कि प्रीतम का मोबाइल व हैंडबैग में रखे 500 रुपये के आठ नोट गायब हैं। चिंतामणि ने फोन कर अपने अन्य आदमियों को बुला लिया, जिसमें सोनू कुमार शामिल था। दोनों कांवरिये से मारपीट कर भगाने लगा। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।










